हैदराबाद : टीवी की सबसे पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस निया शर्मा साल 2016 में एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला का खिताब जीत चुकीं हैं. अपने बोल्ड लुक्स और स्टाइलिश कपड़ों को लेकर वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. निया अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
निया इन दिनों टीवी शो "इश्क में मरजावां" में नजर आ रही हैं. उन्होंने ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो काली-एक अग्निपरीक्षा से की थी. हालांकि, वह "एक हज़ारो में मेरी बेहना है" में अपने किरदार के चलते रातों रात सनसनी बन गई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि निया को टीवी शो में आने से पहले एक नहीं बल्कि दो लोकप्रिय युवा-आधारित रियलिटी शो से रिजेक्ट कर दिया गया था?
जी हां....निया ने टीवी शो काली में आने से पहले स्प्लिट्सविला और रोडीज जैसे रियलिटी शो में ऑडिशन दिया था. जहां उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. फिलहाल उन्हें रिजेक्ट क्यों किया गया इसका कारण अभी तक नहीं पता चला है. हालांकि, एक कहावत है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है. शायद इसीलिए शो में रिजेक्ट होने के बाद निया ने टीवी शो काली-एक अग्निपरीक्षा से अपने करियर की शुरुआत की.
इसके बाद "एक हज़ारो में मेरी बहना है" और जमाई राजा से निया को दर्शकों ने बहुत पंसद किया. दिलचस्प बात यह है कि रियलिटी टीवी के साथ उनका पहला अनुभव फियर फैक्टर के तत्कालीन सीजन: खतरों के खिलाड़ी में था. रोहित शेट्टी द्वारा आयोजित एडवेंचर-आधारित रियलिटी शो में उन्हें हिना खान और रवि दुबे जैसे कई बड़े नामों के खिलाफ खड़ा किया गया था.
अब जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि नॉन-फिक्शन टीवी के साथ अपना करियर शुरू करने की कोशिश के बावजूद, निया ने टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो को रिजेक्ट कर दिया है. जी हां.... सूत्रों के मुताबिक निया ने बिग बॉस का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. यहां तक कि यह भी अफवाह थी कि इस परियोजना के लिए दो करोड़ रुपये की राशि की पेशकश की गई थी.