मुंबईः 'बिग बॉस' फेम और टीवी स्टार देवोलीना भट्टाचार्जी के कुक को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है और उन्हें एक बार फिर से अपने घर में कैद होना पड़ रहा है.
दरअसल कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस का केस सामने आने की वजह से देवोलीना की सोसायटी को सील किया गया था. अब खबर है कि देवोलीना के कुक को भी क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है.
हालांकि, उनका कुक कोरोना पॉजेटिव नहीं निकला है. देवोलीना के मुताबिक, उन्हें पिछले 5 महीनों में चौथी बार होम-क्वारंटाइन होना पड़ रहा है.
मीडिया से बातचीत में अभिनेत्री का कहना था, 'मुझे लगातार खुद को क्वारंटाइन रखना पड़ रहा है. मेरे लिए ये करना काफी मुश्किल होता जा रहा है. हे भगवान, ये 5 महीने में चौथी बार है जब मुझे चार-दीवारों के बीच इस तरह फंसना पड़ रहा है. सबसे पहले बिग बॉस में, उसके बाद मेरी कमर में तकलीफ हो गई और मुझे पूरी तरह बेड रेस्ट करने की वजह से घर में बंद होना पड़ा. इसके बाद लॉकडाउन हो गया और अब एक बार फिर जब मैं खुद को जरूरी सामान लेने के लिए बाहर के लिए तैयार कर रही थी, तब फिर मुझे खुद को बंद करने के लिए कहा जा रहा है.'
देवोलीना 'बिग बॉस 13' के घर में काफी समय तक रहकर आई हैं इसलिए उनका कहना है कि कुक के चले जाने से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.