मुंबई :टेलीविजन अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्जी ने आरोप लगाया है कि उनकी सबसे करीबी मित्र और दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भटनागर घरेलू हिंसा का शिकार थीं.
बता दें कि देवालिना ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर कहा कि दिव्या अपने पति से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित थीं.
देवोलिना ने दिव्या भटनागर के पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप देवोलिना ने यह भी आरोप लगाया कि शादी के महज तीन दिन बाद ही गगन ने दिव्या का सिर फोड़ दिया था. वह हर रोज दिव्या को बेल्ट से मारता था और कमरे में बंद कर रखता था.
गगन को एक क्रिमिनल बताते हुए देवोलिना ने आगे आरोप लगाया कि उसने दिव्या को धमकी दी थी कि अगर उसने अपना मुंह खोला तो वह उसके भाई को जान से मार देगा.
वीडियो में दिव्या के पति को संबोधित करते हुए देवोलिना ने और भी कई सारी बातें कही हैं और साथ ही दिव्या के चोट लगी हुई कोहनी की भी तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही दिव्या के साथ हुई अपनी बातचीत के कई स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं, जिसमें वह देवोलिना से अपनी आपबीती सुनाती नजर आ रही है.
मालूम हो कि टेलीविजन धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मशहूर हुईं अभिनेत्री दिव्या भटनागर का कुछ दिन पहले कोरोना से निधन हो गया. वह पिछले कुछ हफ्तों से महामारी से जूझ रही थीं.. वह महज 34 साल की थीं.
पढ़ें : म्यूजिक डायरेक्टर नरेंद्र भिड़े का 47 साल की उम्र में निधन
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा दिव्या 'तेरा यार हूं मैं', 'उड़ान', 'जीत गई तो पिया मोरे' और 'विष' सहित और भी कई शो में काम कर चुकी हैं.
(इनपुट आईएएनएस)