दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डिटेक्टिव बूमराह का पहला लुक आया सामने - Detective Boomrah first look

डिटेक्टिव बूमराह के किरदार को जन्म देने वाले कहानीकार सुधांशु राय ने अब इस जासूस के पहले लुक पर से पर्दा उठा दिया है. इस जाने-माने कहानीकार ने अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर यह राज खोला जिसके बाद डिटेक्टिव बूमराह के प्रशंसकों से जबर्दस्त उत्साही प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो गईं.

Kahanikaar Sudhanshu Rai Detective Boomrah
Kahanikaar Sudhanshu Rai Detective Boomrah

By

Published : Jul 22, 2020, 5:39 PM IST

मुंबई: डिटेक्टिव बूमराह के प्रशंसकों की इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं और पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से भारतीय दर्शकों के पसंदीदा रहे इस किरदार का पहला लुक अब सामने आ चुका है.

कहानीकार सुधांशु राय अपने इस किरदार को अब बड़े परदे के साथ-साथ कुछ प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्मो पर उतारने की भी तैयारी कर रहे हैं.

डिटेक्टिव बूमराह के किरदार को जन्म देने वाले कहानीकार सुधांशु राय ने अब इस जासूस के पहले लुक पर से पर्दा उठा दिया है.

इस जाने-माने कहानीकार ने अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर यह राज खोला जिसके बाद डिटेक्टिव बूमराह के प्रशंसकों से जबर्दस्त उत्साही प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो गईं.

लंबे लहरदार बालों वाले डिटेक्टिव बूमराह इस अवतार में शर्ट के ऊपर एक ओवरकोट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर में जो माहौल दिखायी दे रहा है वह मिस्ट्री और हॉरर वाले उसी वातावरण से मिलता-जुलता है जिसमें डिटेक्टिव बूमराह अक्सर सक्रिय रहते हैं.

अपने पूर्ववर्ती जासूसी किरदारों से एकदम जुदा हैं डिटेक्टिव बूमराह, जो न हैट पहनते हैं, न सिगार के धुएं उड़ाते दिखते हैं. इस पोस्टर को भारत में ग्राफिक उपन्यासों के दिग्गज प्रकाशक कैंपफायर ने डिजाइन किया है जो कि अनेक कॉमिकॉन इंडिया पुरस्कार जीत चुके हैं.

डिटेक्टिव बूमराह का सिद्धांत है 'कुछ भी नामुमकिन नहीं होता'. पहले देखे गए जासूसी किरदारों से इतर, डिटेक्टिव बूमराह पैरानॉर्मल और यहां तक कि एलियंस से जुड़े मामलों की छानबीन की चुनौती को हाथों-हाथ लेने से नहीं घबराते.

कहानीकार सुधांशु राय की हॉरर स्टोरी भानगढ़ में डिटेक्टिव बूमराह ने खुद को इस किले के रहस्यों के बीच पाया. इसके पूर्व, बूमराह ने एक कैसिनो में आने वाले लोगों के साथ मौत और रहस्य का खेल खेलने वाले एक शैतान का पदार्फाश किया और कभी एक सीरियल किलर को धर दबोचा.

डिटेक्टिव बूमराह की कुछ बेहद लोकप्रिय कहानियों में शामिल हैं द किलर, हॉरर ऑफ नुआंबी विलेज, द मिस्टिरियस मिसेज मैकबेथी और द डार्क हाउस.

अपने इस प्रसिद्ध किरदार के पहले लुक का अनावरण करते हुए कहानीकार सुधांशु राय ने कहा, "डिटेक्टिव बूमराह उन सभी जासूस किरदारों से काफी अलग है जिनके बारे में आपने अभी तक जाना या सुना होगा. उनका लुक आधुनिक सिनेमा के दर्शकों की पसंद और रुचि के मुताबिक है. बूमराह के प्रशंसक काफी समय से उन्हें देखने की मांग कर रहे थे. यह मेरा बूमराह के प्रशंसकों के लिए उपहार है."

कहानीकार सुधांशु राय अपने इस किरदार को अब बड़े परदे के साथ-साथ कुछ प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्मों पर उतारने की भी तैयारी कर रहे हैं और बहुत मुमकिन है कि डिटेक्टिव बूमराह जल्द ही किसी दिलचस्प वेब सीरीज में दर्शकों के सामने आएं.

इस संदर्भ में सुधांशु जल्द ही कुछ प्रमुख ओटीटी प्लैटफार्म जैसे नेट़िफ्लक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार आदि से बातचीत शुरू करेंगे. डिटेक्टिव बूमराह के रूप-रंग और अंदाज को पेश करने वाला पहला वीडियो भी जल्द दर्शकों के सामने आने जा रहा है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details