नई दिल्लीः टेलीविजन की दुनिया में लोकप्रियता के नए मानक गढ़ने वाले धारावाहिक 'रामायण' का शनिवार से फिर से प्रसारण होगा, ताकि लॉकडाउन के दौरान घरों में समय गुजार रही जनता का मनोरंजन हो सके.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया. उन्होंने बताया कि जनता की मांग पर शनिवार से 'रामायण' का फिर से प्रसारण शुरू होगा.
प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, 'जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण दोबारा दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित होगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों कोरोनावायरस के कारण 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी तो भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय सहित तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर 'रामायण' और 'महाभारत' के प्रसारण की मांग उठाई थी.
इसके बाद प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने बीते 26 मार्च को फिर से प्रसारण के संकेत दिए थे. आखिरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फैसला किया और मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसके प्रसारण के समय की जानकारी दी.