मुंबई : कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है. ऐसे में डॉक्टर्स के योगदान के लिए पेरिस ओपेरा डांसर्स ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए खूबसूरती से कोरियोग्राफ किया गयापेश किया है.
वीडियो का टाइटल ‘से थैंक यू’ था. जिसे फ्रेंच के फिल्म डायरेक्टर सेड्रिक क्लैपिस्क ने प्रोड्यूस किया है.
4 मिनट 39 सेकंड की क्लिप में लगभग 40 कलाकार अपने डांस कौशल से एक धुन पर झूमते नजर आए. यह कार्यक्रम फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया था.
पेरिस ओपेरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह सहज पहल उन सभी के प्रति गहरी कृतज्ञता और समर्थन व्यक्त करने के इरादे का नतीजा है जो हमारी रक्षा के लिए समर्पण और साहस के साथ काम करते हैं."