मुंबई: 'एमटीवी रोडीज रिवोल्यूशन' के ऑडिशन को कोविड-19 लॉकडाउन के मद्देनजर पहली बार सोशल मीडिया पर लाइव आयोजित किया जाएगा. यह लोकप्रिय एडवेंचर रियलिटी शो का 17वां सीजन है.
शो के मेजबान रणविजय सिंह ने कहा, "अपनी शुरुआत के बाद से 'रोडीज' ने सभी क्रेडिट अपने नाम किए हैं. वर्चुअल होना इसका अन्य इनोवेटिव डाइमेंशन है, जो इसके आइकॉनिक यात्रा से जुड़ा है और एक रियलिटी शो के रूप में इसकी ख्याति से जुड़ा है.''
उन्होंने आगे कहा, ''ऐसे समय में जब सामाजिक दूरी जीवन में काफी महत्वपूर्ण बन गई है और हम सभी के पास फोन है, तो ऐसे में 'रोडीज लाइव' ऑडिशन एक बेहतरीन कदम है और युवाओं तक पहुंचने के लिए यह एक अच्छा समय भी है. 17 सीजन में यह मेरे लिए पहली बार है और मैं एक पावर-पैक अनुभव के लिए उत्सुक हूं."