मुंबई: कोरोनावायरस के कारण इस बार 'इंडियन आइडल' में शामिल होने की इच्छा रखने वाले लोग घर से ऑडिशन देंगे.
म्यूजिक रियलिटी शो 12वें सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है और कोरोना प्रतिबंधों के कारण डिजिटल ऑडिशन अनिवार्य हो गया है.
12वें सीजन के होस्ट के रूप में लौट रहे आदित्य नारायण ने कहा, "'इंडियन आइडल' के साथ जुड़ना हमेशा बहुत रोमांचक होता है, लेकिन इस बार मेरा उत्साह दूसरे लेवल पर था जब टीम ने मुझसे संपर्क किया और प्रोमो के लिए गाने की पेशकश की. प्रोमो रिकॉर्ड करना सच में शानदार था. मैंने बहुत खुशकिस्मत महसूस किया कि मैं भारत के सबसे मशहूर म्यूजिक रियलिटी शो के लिए गा रहा हूं."