मुंबई :टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' के अभिनेता अमल सहरावत की अंधेरी वेस्ट स्थित बिल्डिंग में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पूरी बिल्डिंग सील कर दी गई है.
अमल ने कहा, "शुरुआत में यह हमारे लिए झटका था, लेकिन बाद में जब रेजिडेंट एसोसिएशन से पता चला कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को मामूली से लक्षण हैं, तब जाकर हमें राहत मिली."
एक्टर को लगता है कि यह घबराने की बात नहीं हैं. बस अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.