मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जब मोदी विरोधी ट्वीट किया, तो मुंबई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव मोहित भारतीय ने उन्हें सरेआम धमकी दे दी. नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) को लेकर कुणाल कामरा पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से व्यंग्यपूर्ण बातें कर रहे हैं.
कामरा ने बुधवार को पोस्ट किया, "प्रिय प्रधानमंत्री मोदी, मीडिया आपके साथ है, बॉलीवुड आपके साथ है, 353 सांसद आपके साथ हैं, सभी कट्टर व्यक्ति आपके साथ हैं, भ्रष्ट अपराधी और दुष्कर्मी आपके साथ हैं, आरएसएस आपके साथ है, एनआरआई ढोकला माफिया आपके साथ है, लेकिन हम मजबूती से आपके खिलाफ खड़े हैं, क्योंकि देश आपको नहीं चाहता."
इस कॉमेडियन ने किया मोदी विरोधी ट्वीट, बीजेपी लीडर ने दी खुलेआम धमकी - कॉमेडियन कुणाल कामरा भाजपा धमकी
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) को लेकर कुणाल कामरा पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से कमेंट कर रहे हैं. इस पर उन्हें बीजेपी के महासचिव द्वारा सरेआम धमकी दी गई है.
![इस कॉमेडियन ने किया मोदी विरोधी ट्वीट, बीजेपी लीडर ने दी खुलेआम धमकी Comedian Kunal Kamra threatened BJP leader for anti-Modi tweets, BJP leader BJP leader Comedian Kunal Kamra, BJP leader threatened Comedian Kunal for anti-Modi tweets, कॉमेडियन कुणाल कामरा भाजपा धमकी, स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा सीएए मोदी विरोधी ट्वीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5424936-1073-5424936-1576748308839.jpg)
Comedian Kunal Kamra threatened BJP leader for anti-Modi tweets
हालांकि इसके जवाब में कॉमेडियन ने अपने अंदाज में जवाब भी दिया, 'इकोनॉमी फिक्स कर दो भाई.'
TAGGED:
कॉमेडियन कुणाल कामरा भाजपा धमकी