मुंबई: लेखक सत्यांशु और देवांशु सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 'चिंटू का बर्थडे' इस सप्ताह के अंत में डिजिटली रिलीज होने वाली है. उन्होंने साझा किया है कि कैसे उन्होंने फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने और हास्य अभिनेता तन्मय भट की मदद से यह फिल्म बनाई.
देवांशु ने याद किया, "यह स्क्रिप्ट तब लिखी गई थी जब मैं 21 साल का था. 2007 में सत्यांशु पुणे में डॉक्टर बनने के लिए प्रशिक्षण ले रहा था और मैं मुंबई में एक मीडिया छात्र था. हम जानते थे कि हम एक दिन फिल्म निर्माता बनना चाहते थे, लेकिन नहीं पता था कि यह वही फिल्म होगी. बिना किसी व्यावसायिक प्रशिक्षण के सत्यांशु एक युद्ध की पृष्ठभूमि के साथ इस अविश्वसनीय विचार के रूप में इसे लाए. उस समय यूएस-इराक युद्ध चल रहा था."
सत्यांशु ने कहा, "यह फिल्म एक कल्पित कहानी है कि कैसे एक बिहारी परिवार बगदाद में फंस जाता है. वहां बाहर गोलियों की बारिश हो रही होती हैं और हर कोई प्रभावित होता है. हम ऐसे बहुत सारा प्यार और स्नेह वाले परिवार के बीच बड़े हुए हैं. हमने फिल्म में भी यही दिखाने की कोशिश की, लेकिन एक "तड़के" के साथ.
देवांशु ने कहा, "तड़का, इस फिल्म की अनूठी सेटिंग है. विक्रमादित्य मोटवाने हमारे गुरु हैं और उन्होंने 'उड़ान' बनाते समय हमारी स्क्रिप्ट पढ़ी थी. किसी तरह उन्होंने महसूस किया कि हम फिल्म में कविताएं लिख सकते हैं और सत्यांशु ने वो खूबसूरत कविताएं लिखीं."