दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द कसीनो' पर फैंस और सितारों ने बरसाया प्यार! - द कसीनो सीरीज

मंदना करीमी, करणवीर बोहरा और सुधांशु पांडे स्टारर थ्रिलर सीरीज 'द कसीनो' रिलीज हो चुकी है और फैंस उसे खूब पसंद कर रहे हैं. दर्शकों के अलावा सुनील शेट्टी और नील नितिन मुकेश जैसे फिल्मी सितारों ने भी सीरीज की तारीफ की और कामयाबी के लिए ऑल द बेस्ट कहा.

the casino, ETVbharat
'द कसीनो' पर फैंस और सितारों ने बरसाया प्यार!

By

Published : Jun 13, 2020, 4:00 PM IST

मुंबई: जी5 की मोस्ट अवेटेड थ्रिलर 'द कसीनो' आखिरकार रिलीज हो गयी है और चारों तरफ से इसे शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

यह सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. दर्शकों के अलावा टेलीविजन और बॉलीवुड कलाकारों को भी यह सीरीज खूब रास आ रही है, जो हाल ही में ट्विटर पर इस शो की प्रशंसा करते हुए नजर आये हैं.

सुनील शेट्टी ट्वीट करते हुए सुधांशु पांडे की तारीफ में लिखते हैं, 'ऑल द बेस्ट.. अच्छे दिख रहे हो!'

नील नितिन मुकेश ने सुधांशु पांडे के बारे में लिखा, 'मेरे प्यारे भाई को उनके नए शो को लॉन्च करने के लिए ऑल द बेस्ट! कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके सिर पर कितने सफेद बाल हैं, आप कभी भी उम्रदराज नहीं दिखते हैं. हमेशा की तरह अच्छे दिख रहे हैं.'

भारती सिंह और गीता कपूर ने सभी से 12 जून से प्रसारित होने वाले इस सीरीज को देखने की अपील की है.

सीरीज को मिल रहा इतना प्यार इस बात का सबूत है कि न केवल दर्शक, बल्कि इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों से भी शो को बेशुमार प्यार मिल रहा है.

दस एपिसोड की यह सीरीज एक अमीर, लेकिन विनम्र लड़के विक्की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के बहु-अरब डॉलर के कसीनो का उत्तराधिकारी है. इस सीरीज में एक हाई क्लास समाज के रहस्य और साजिश को सामने पेश किया गया है.

पढ़ें- स्टेज पर दिखाई जाएगी भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी', रजनीश दुग्गल निभाएंगे अहम किरदार

शो में करणवीर बोहरा, सुधांशु पांडे और मंदाना करीमी मुख्य भूमिका में हैं. यह हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित और हार्दिक गज्जर फिल्म्स द्वारा निर्मित है. लंबे समय के इंतजार के बाद इसे आखिरकार विशेष रूप से जी5 पर रिलीज कर दिया गया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details