दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वीडियो में जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज - Case filed against actress Yuvika Chaudhary

'बबीता जी' के बाद अब अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Yuvika Chaudhary
Yuvika Chaudhary

By

Published : May 29, 2021, 5:57 PM IST

हिसार (हरियाणा) : अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एक दलित अधिकार कार्यकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. अभिनेत्री पर एक वीडियो में जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ था.

एक अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने अभिनेत्री के खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम की धाराओं के तहत शुक्रवार शाम को मामला दर्ज किया.

दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अभिनेत्री ने अपने वीडियो में अनुसूचित जाति समुदाय के बारे में कुछ अपमानजनक व आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने पुलिस को उस कथित वीडियो की एक प्रति भी सौंपी है.

पुलिस ने शनिवार को बताया कि हांसी की पुलिस अधीक्षक निकिता अहलावत से 26 मई को इस संदर्भ में शिकायत की गई थी.

चौधरी जिस वीडियो में कथित तौर पर जातिसूचक टिप्पणी कर रही हैं वह 25 मई को सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ था और इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था.

पढ़ें :-जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल को लेकर 'बबीता जी' के खिलाफ FIR दर्ज

'बिग बॉस' कार्यक्रम में हिस्सा ले चुकी चौधरी ने ट्विटर पर इस संदर्भ में माफी मांगते हुए कहा था कि उन्हें बोले गए शब्द का अर्थ नहीं पता था.

साइबर प्रकोष्ठ द्वारा औपचारिक जांच किये जाने के बाद युविका चौधरी के खिलाफ हांसी शहर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.

हांसी पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details