हैदराबाद :'बिग बॉस तेलुगु 5' के घर में वीकेंड एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेशन में ज्यादातर कंटेस्टेंट के साथ तनाव की स्थिति बन गई है. वोटिंग पैटर्न को देखते हुए दर्शकों ने विश्लेषण करना शुरू कर दिया है कि कौन से कंटेस्टेंट एलिमिनेशन से सुरक्षित रहने वाले हैं. पिछले निष्कासन और वर्तमान मतदान पैटर्न के अनुसार, घर के तीन सदस्य खतरे के क्षेत्र में होंगे. रियलिटी शो में अब केवल 11 सदस्य बचे हैं, प्रतियोगिता दिन-ब-दिन कठिन होती जा रही है.
आरजे काजल शायद घर के उन सदस्यों में से एक हैं जो इस हफ्ते डेंजर जोन में हैं. यह विश्लेषण वोटों पर नहीं, बल्कि सदस्यों के साथ उसकी बॉन्डिंग पर आधारित है. काजल सदस्यों द्वारा सबसे अधिक विरोध करने वाली प्रतियोगियों में से एक है.
पढ़ें :'बिग बॉस तेलुगु' के पूर्व प्रतियोगी ने संचालक के फैसले पर उठाए सवाल