हैदराबाद :Bigg Boss OTT Winner Divya Agarwal: तकरीबन छह हफ्ते चला बिग बॉस ओटीटी शनिवार रात को अपने पहले विनर के ऐलान के बाद खत्म हो गया. शो के होस्ट करण जौहर ने कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल का हाथ खड़ा कर उन्हें शो का विजेता घोषित किया. दिव्या के लिए यह बेहद खुशी का पल था, जिसका वह अभी तक जश्न मना रही हैं. बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने बॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ जीत की खुशी जाहिर की है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिव्या अपने बॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ बिग बॉस जीतने का जश्न मना रही हैं. वह इस वीडियो में वरुण सूद के साथ बैठ केक काट रही हैं. दिव्या की जीत की खुशी में उनके फैंस भी शामिल हो रहे हैं और उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.
बता दें, बिग बॉस ओटीटी के टॉप 5 में दिव्या अग्रवाल समेत राकेश बापट, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट शामिल थे. वहीं, टॉप 2 में दिव्या और निशांत भट्ट के जंग हुई थी.