दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से निधन - जतिन तंबोली

बिग बॉस फेम निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली का 29 वर्ष की उम्र में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर भाई के निधन की जानकारी दी साथ ही लिखा एक भावुक नोट.

Bigg Boss fame Nikki Tamboli's brother dies of covid-19
निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से निधन

By

Published : May 4, 2021, 5:31 PM IST

हैदराबाद :अभिनेत्री निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. वह केवल 29 वर्ष के थे. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के लिए एक भावुक नोट लिखा.

निक्की ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने भाई की तीन फोटो शेयर करते हुए एक बेहद ही इमोशनल नोट लिखा. बता दें कि पिछले हफ्ते अभिनेत्री ने पूजा करते हुए एक फोटो शेयर की थी और फैंस से अपने भाई के लिए प्रार्थना करने को कहा था. दुर्भाग्य से उनके भाई कोरोना से लड़ाई हार गए.

पढ़ें : टीवी अभिनेत्री स्नेहा वाघ के पिता का कोरोना से निधन, एक्ट्रेस ने लिखा भावुक नोट

निक्की ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमें नहीं पता था कि आज सुबह भगवान आपका नाम लेने जा रहे हैं ...जीवन में हम ने आपसे बहुत प्यार किया... मृत्यु में भी उतना ही प्यार करेंगे. आप को खो कर हमारा दिल टूट गया है. आप अकेले नहीं गए हैं, आपके साथ हमारा भी एक हिस्सा चला गया है. भगवान ने आपको घर बुला लिया. आप खूबसूरत यादें छोड़ कर गए हो. आपका प्यार हमारे लिए मार्गदर्शक है. आपके जाने से हमारी फैमिली चेन टूट गई. लेकिंन भगवान एक-एक कर सबको अपने पास बुलाते हैं तो फैमिली चेन फिर से जुड़ जाएगी.'

निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से निधन

उन्होंने आगे लिखा, 'सब आपसे बहुत प्यार करते हैं और आप को कभी नहीं भूलेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले. मिस यू दादा.'

किश्वर मर्चेंट, एली गोनी, जैस्मीन भसीन, सिद्धार्थ कपूर और कई अन्य हस्तियों ने जतिन के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया.

गौरतलब है कि मार्च में निक्की भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details