मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 'बिग बॉस 15' के एक एपिसोड में प्रतियोगी राखी सावंत को गायक मीका सिंह को अपना पसंदीदा कहकर चिढ़ाते हुए नजर आए. मीका ने बहुत धूमधाम से शो में प्रवेश किया, उन्होंने अपने कुछ सबसे लोकप्रिय गाने जैसे 'सावन मैं लग गई आग' और 'गबरू' का प्रदर्शन किया.
शो को होस्ट कर रहे 'दबंग' स्टार ने मीका को राखी से मिलवाया. हैरान राखी ने कहा, 'हे भगवान!' सलमान ने राखी से कहा कि देखो तुम्हारा पसंदीदा गेस्ट आ गया है.
सलमान राखी और मीका का किसिंक किस्सा भी दोहराया, जिसके बाद मीका और राखी ने एक दूसरे को फ्लाइंग किस दी. 2006 में मीका के जन्मदिन पर, गायक ने बिना सहमति के राखी को किस किया था.