दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Bigg Boss 15 : ब्रीफकेस उठाकर फिनाले की रेस से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, अब बचे हैं ये खिलाड़ी - निशांत भट्ट फिनाले से बाहर

बिग बॉस 15 का फिनाले 30 जनवरी की रात को होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, फिनाले से एक दिन पहले ही घर का यह सदस्य पैसों से भरा ब्रीफकेस ले रेस से बाहर हो गया है.

Bigg Boss 15
बिग बॉस 15

By

Published : Jan 29, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 4:06 PM IST

हैदराबाद :टीवी का मोस्ट पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन फिनाले की दहलीज पर पहुंच गया है. 30 जनवरी की रात शो का फिनाले है और शो को 15वां विनर मिल जाएगा. शो में बतौर वीआईपी कंटेस्टेंट भाग लेने वालीं रश्मि देसाई के फिनाले से बाहर होने की खबर पहले ही फैल चुकी है. अब घर के एक और कंटेस्टेंट ने 15 लाख रुपये से भरा ब्रीफकेस उठाकर फिनाले की दहलीज पर पहुंचकर खुद को शो से बाहर कर लिया है. अब घर में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी ही बची हैं.

बिग बॉस की पल-पल की खबर से अपडेट रहने वाला खबरी डॉट कॉम की मानें तो, अब उसकी एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एक शानदार खिलाड़ी फिनाले की रेस से बाहर करते हुए 15 लाख रुपये से भरा ब्रीफकेस उठा चलता बना है. इस कंटेस्टेंट का नाम निशांत भट्ट है. निशांत घर में अच्छा खेल रहे थे, बावजूद उन्होंने ब्रीफकेस चुनना सही समझा. वहीं, प्रतीक सहजपाल भी ब्रीफकेस उठाने की फिराक में थे, इससे पहले निशांत ने मौके का भरपूर्ण फायदा उठा लिया.

बता दें, पिछले करीब हर सीजन में फिनाले एपिसोड में टॉप कंटेस्टेंट को फिनाले की रेस से बाहर होने के लिए पैसों से भरा ब्रीफकेस ऑफर किया जाता है. जिस खिलाड़ी को फाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं होती है, वह ब्रीफकेस के ऑप्शन को चुन लेता है. बीते सीजन की बात करें तो 14 में राखी सावंत और 13वें सीजन में पारस छाबरा ने ब्रीफकेस ले घर से किनारा कर लिया था.

शो का फिनाले 30 जनवरी की रात को होगा. अब बिग बॉस 15 में ट्रॉफी जीतने का सीधा मुकाबला, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच होगा. बताया जा रहा है कि इस बार तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस की ट्रॉफी घर ले जा सकती हैं.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss 15 : फिनाले की रेस से बाहर हुईं रश्मि देसाई, बेघर होने की तस्वीर वायरल

Last Updated : Jan 29, 2022, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details