मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने रुबीना दिलैक को सपोर्ट किया है और कहा है कि वह बिग बॉस 14 की इस प्रतियोगी को मजबूत मानती हैं. बिपाशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रुबीना की एक फोटो शेयर की है.
इस फोटो के साथ बिपाशा ने लिखा है, 'हैशटैग बिगबॉस 14 देखा! यह लड़की रुबीना दिलैक एक बहुत ही मजबूत लड़की है. उसे निश्चित रूप से जीतना चाहिए. उन्हे शुभकामनाएं.'
फिलहाल इस शो में रुबीना, राखी सावंत, एली गोनी, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य और देवोलीना भट्टाचार्जी जमे हुए हैं.