दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बिगबॉस 13' : शहनाज के भाई ने पारस को कहा 'माहिरा का पप्पू' - 'Bigg Boss 13' updates

रियलिटी शो 'बिगबॉस 13' में शहबाज, पारस और माहिरा शर्मा के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. सारे प्रतिभागी एक टास्क के लिए अपने हाथों में एक बॉक्स लिए खड़े रहते हैं. सारा मामला यहीं से शुरु होता है.

'Bigg Boss 13', 'Bigg Boss 13' news, 'Bigg Boss 13' updates, 'Bigg Boss 13': Shehnaz's brother calls Paras 'Mahira ka pappu'
'बिगबॉस 13' : शहनाज के भाई ने पारस को कहा 'माहिरा का पप्पू'

By

Published : Jan 31, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:25 PM IST

मुंबई: 'बिगबॉस 13' के आगामी एपिसोड में दर्शक प्रतिभागी शहनाज गिल के भाई शहबाज बादशाह और पारस छाबरा के बीच बहस होते देखेंगे. रियलिटी शो के प्रोमो क्लिप में शहबाज, पारस और माहिरा शर्मा के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.

पढ़ें: हेमा मालिनी ने गया में बुद्ध मंदिर का किया दौरा, तस्वीरें वायरल

क्लिप में प्रतिभागी एक टास्क के लिए अपने हाथों में एक बॉक्स लिए खड़े रहते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, माहिरा 'बिगबॉस' के अन्य प्रतिभागी विशाल आदित्य सिंह के भाई कुणाल सिंह से यह कहती हैं कि कोई भी बिगबॉस के संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. वह कहती हैं 'बिगबॉस' उनका घर है और कोई भी वहां कुछ भी तोड़फोड़ नहीं कर सकता है, वरना 'बिगबॉस' उन्हें तोड़ देंगे और घर के बाहर कर देंगे. इस पर कुणाल कहते हैं कि जब वह कुछ तोड़ें तभी उन्हें (माहिरा) को कुछ बोलने का हक है.

इस पर शहबाज कहते हैं कि इसे तोड़ने की बात वो कैसे बोल सकती हैं और इस बीच बहस में पारस कूद पड़ते हैं. पारस कुणाल को 'ए लुक्खे' बोलते हुए उन्हें पीछे धक्का देते हैं.

टीवी अभिनेत्री और प्रतिभागी आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह बीच-बचाव कर मामले को शांत करना चाहती हैं. इस बीच शहबाज पारस से कहते हैं कि वह कुणाल को छू कैसे सकते हैं.

इस पर पारस शहबाज को मारने के लिए उकसाते हुए कहते हैं, 'तुम भी आओ मुझे छुओ. यहां शहबाज पारस को 'माहिरा का पप्पू' बोल पड़ते हैं.

इस पर गुस्से में माहिरा कहती हैं कि क्या वह सिद्धार्थ को शहनाज का 'पप्पू' बोलेंगे. इसके बाद वह कहती हैं कि दोनों भाई बहन एक जैसे हैं, उनके व्यवहार से ही पता चलता है.

प्रोमो के अनुसार, पारस शहबाज को कहते हैं कि उन्होंने उनके जैसे कई लड़के देखें हैं. इस पर शहबाज पारस से कहते हैं वह लड़कियों से पैसे लेते हैं.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Feb 28, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details