मुंबईः एपिसोड की शुरूआत यह अनाउंस करते हुए हुई कि यह सीजन रियलिटी शो के इतिहास में अब तक का मोस्ट सक्सेसफुल सीजन बन चुका है और इसे 5 हफ्ते और तक और बढ़ाया जाएगा जो कि फरवरी तक चलेगा.
अनाउंसमेंट के बाद, रश्मि देसाई और विशाल आदित्य सिंह को लग्जरी बजट आइटम में से पास्टा और कुछ मीठाई के आइटम चुराते हुए स्पॉट किया गया. बिग बॉस ने उन्हें कंफेशन रूम में बुलाया और पास्ता चुराने के लिए डांट सुनाई. उन्हें कहा गया कि वे घर वालों को अपनी करतूत के बारे में बताएंगे और लग्जरी बजट आइटम्स को वापस स्टोररूम में रखेंगे. बिग बॉस ने लग्जरी बजट आइटम्स को स्टोरेज रूम में वापस रखवा दिया. बिग बॉस ने यह भी चेतावनी दी कि कोई भी आइटम नहीं बचना चाहिए वर्ना उन्हें हफ्ते के राशन में इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा.
बातचीत के दौरान, विशाल और सिद्धार्थ शुक्ला ने गालियों के साथ एक दूसरे से झड़प की. यह खत्म तब हुआ जब सिद्धार्थ ने विशाल को सारे बर्तन धोने के लिए कहा. जब उसने मना किया, तो सिद्धार्थ ने कहा कि वह कैप्टन है और इसलिए वह ड्यूटी बांटेगा.
BB13: देवोलीना हुईं घर से बाहर, रश्मि से लिपटकर रोईं और गाया 'ये दोस्ती' वाला गाना - रश्मि को गले लगाकर गाया ये दोस्ती वाला गाना
सलमान खान ने 'बिग बॉस 13' के घर से देवोलीना भट्टाचर्जी के निकलने की अनाउंसमेंट की, पारस छाबड़ा और माहिरा मिश्रा को इस हफ्ते सबसे कम वोट्स मिले थे.
पढ़ें- 'बागी 3' में टाइगर का 'द मैट्रिक्स' एक्शन ट्विस्ट
सलमान खान सिद्धार्थ के इस अचानक दिए रिएक्शन से सर्प्राइज हो गए और उन्होंने घर के कैप्टन को उन्हीं के अंदाज में डोज दिया और उनसे उसी हिसाब से बात की जैसे कि टीवी एक्टर अक्सर करते हैं. उसके बाद उन्होंने रश्मि और विशाल से उनके पास्ता चोरी कांड के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि वे भूखे थे. सलमान ने फिर सिद्धार्थ से इसी बात के बारे में उनकी राय पूछी जिसपर उन्होंने बताया कि कैसे विशाल और रश्मि की बेवकूफी की वजह से सभी घरवालों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
एपिसोड जैसे-जैसे आगे बढ़ा कॉलर ऑफ द वीक ने सिद्धार्थ से पूछा कि आसिम को आपका चेला कहा गया और लड़ाई के बाद आप पारस के पास गए और उनसे सारी बातें की. सिद्धार्थ ने जो जवाब दिया वह सवाल से बिलकुल परे था.