मुंबई: 'बिग बॉस 13' के रनर-अप रहे आसिम रियाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे मशहूर कंटेस्टेंट्स में से एक रहे थे. अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि उनके समर्थन में ट्विटर के ज्यादातर ट्रेंड प्लानिंग के तहत बनाए गए थे.
आसिम भले ही बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से रह गए लेकिन उन्होंने दिल जीते और अपनी एक बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई. यहां तक कि जब वह घर के भीतर थे, ट्विटर पर हर रोल अलग-अलग ट्रेंड उनके समर्थन में चलते रहते थे.
अब एक ट्विटर हैंडल ने दावा किया है कि वे मशहूर हस्तियों से आग्रह करते थे कि आसिम के पक्ष में पोस्ट करें और उनके नाम पर ट्रेंड बनाए.
पोस्ट में कहा गया, 'मशहूर हस्तियों और आधिकारिक अकाउंट्स से ट्रैंड के लिए कैसे अनुरोध करके ट्वीट्स करवानी पड़ती थी इस एहसान फरामोश आसिम के लिए (अगर जानना हो, तो) मेरी इंस्टाग्राम की स्टोरी देखें.'