Bigg Boss 13 : मास्टर माइंड विकास गुप्ता की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री - बिग बॉस सीजन 13 विकास गुप्ता एंट्री
'बिग बॉस 11' के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता रियलिटी टीवी शो के चल रहे सीजन 13 में एंट्री करने वाले हैं.
मुंबई: छोटे पर्दे के चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस के 13वें सीजन' में भी खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. हर दिन घर में रिश्तों में नया उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. इसी कड़ी में खबर है कि शो में मास्टर माइंड विकास गुप्ता की एंट्री होगी.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक विकास गुप्ता जो 'बिग बॉस सीजन 11' का भी हिस्सा रह चुके हैं ,एक बार फिर 'बिग बॉस 13' में घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रहे हैं.
विकास शो में देवोलीना भट्टाचार्य की जगह नजर आएंगे. जिन्हें पिछले सप्ताह मेडिकल इशूज की वजह से एलिमिनेट कर दिया गया.
सूत्र के मुताबिक, "सलमान के वीकेंड का वार एपिसोड से पहले विकास शो में प्रवेश करेंगे. गुरुवार तक शायद दर्शक उन्हें 'बिग बॉस' के घर के अंदर देख सकते हैं."
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि विकास मौजूदा प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे या नहीं.
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में, पूर्व प्रतियोगी अरहान खान और शेफाली बग्गा ने अभिनेत्री मधुरिमा तुली के साथ घर में दोबारा प्रवेश किया.
साथ ही, बढ़ती टीआरपी के कारण, शो के निर्माताओं ने मौजूदा सीज़न को अगले साल फरवरी तक बढ़ाने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि विकास 2017 में इस शो के दूसरे रनर अप के रूप में उभरे, और उनके प्रदर्शन के कारण, उन्हें "मास्टरमाइंड" की उपाधि दी गई. अब देखना यह है कि वह किस तरह से इस खेल में अपना तड़का लगाते हैं.