मुंबईः हाल ही में बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अमिताभ बच्चन को अपनी खराब सेहत के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था, हालांकि वह जल्द ही वापस आ गए और अब वह घंटों काम भी कर रहें हैं.
हाल ही में अपने ब्लॉग पोस्ट में बिग बी ने बताया कि वह 18 घंटे की शिफ्ट कर रहें हैं. पोस्ट में, अभिनेता ने जिक्र किया कि हॉस्पिटल में भर्ती होने की वजह काफी काम बाकी पड़ा हुआ है, अभिनेता ने एक दिन में 'कौन बनेगा करोड़पति' के 3 एपिसोड की शूटिंग की.
अभिनेता ने ब्लॉग में लिखा, 'हां, सर, मैं काम करता हूं. मैं हर दिन काम करता हूं. मैंने कल काम किया था, जो 18 घंटे चला था. यह मुझे शक्ति, प्यार और दुआएं देता है.'
बिग बी कर रहें हैं 18 घंटे काम, डॉक्टर्स ने दी है आराम की सलाह! - बिग बी कर रहें हैं 18 घंटे काम
अमिताभ बच्चन इस उम्र में पूरे जोश व खरोश के साथ काम करते हैं और उसका सबूत है उनका हालिया शूट जो करीब 18 घंटे तक चला, वो भी तब जब खराब सेहत की वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
Big B pulls off 18-hour shift despite doctor's advice
पढ़ें- बिग बी ने शेयर की यंग अभिषेक और श्वेता की फोटो
बिग बी ने फैंस को खुशी के साथ काम करने के लिए भी इंस्पायर किया है. हाल ही में अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर केबीसी सेट की फोटोज शेयर करते हुए मोटिवेशनल लाइन्स भी लिखीं थीं.
अभिनेता ने फोटो को कैप्शन दिया था, 'बिना काम के कोई काम नहीं.'