दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भुवन बाम, प्राजकता कोली ने दैनिक मजदूरों के लिए शुरु किया नया इनिशिएटिव - प्राजकता कोली क्रिएटर्सफॉरवर्कर्स

भुवन बाम, अरुणाभ कुमार, प्राजकता कोली समते कई इंटरनेट सेनसेशन्स ने मिलकर दैनिक मजदूरों के लिए 'क्रिएटर्सफॉरवर्कर्स' नामक नया इनिशिएटिव शुरु किया है जिसके जरिए वे लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को अहम बातें समझाएंगे.

ETVbharat
भुवन बाम, प्राजकता कोली ने दैनिक मजदूरों के लिए शुरु किया नया इनिशिएटिव

By

Published : Apr 9, 2020, 8:23 PM IST

मुंबईः दैनिक मजदूरों मुश्किल से ही कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अपनी रोजी-रोटी कमा पा रहे हैं, ऐसे में सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने मिलकर 'क्रिएटर्सफॉरवर्कर्स' नामक इनिशिएटिव शुरु किया है जो इनकी मदद करेगा. इनमें द वायरल फीवर (टीवीएफ) के संस्थापक अरुणाभ कुमार, भुवन बाम और प्राजकता कोली जैसे स्टार यूट्यूबर शामिल हैं.

न्यू मिडिया पर छाए लोग जैसे कि गुरप्रीत सिंह, वन डिजिटल के फाउंडर और बाकी कंटेंट क्रिएटर्स मिलकर लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद भी दैनिक मजदूरों की मदद के लिए साथ लड़ेंगे.

भुवन बाम ने अपनी भावना जाहिर करते हुए बताया कि यह आइडिया सच में उन लोगों की मदद कर सकता है जो कि सोशल मीडिया पर बिल्कुल नहीं है. उन्होंने कहा, 'उनको उनकी भाषा में इस स्थिति की गंभीरता को समझाना, उम्मीद है उनके परिवार और दोस्तों के लिए मददगार होगा.'

प्राजकता ने कहा कि मुंबई की हजारों बाइयां अपने तरीके से कोरोना से लड़ने के तरीके सीख सकती हैं जिससे जमीनी स्तर पर सच में बदलाव शुरु होगा.

पढ़ें- बॉलीवुड हुई मुंबई पुलिस की आभारी, कहा- 'दिल से थैंक्यू'

इस इनिशिएटिव में सभी कंटेंट क्रिएटर्स मिलकर एक वीडियो बनाएंगे जो अपनी-अपनी भाषा में होगा जिससे लोगों को इस जरूरत के समय में क्या करना चाहिए, इसकी सीख मिलेगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details