दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द लॉकडाउन रैप' में नजर आए भुवन बाम-आशीष चंचलानी जैसे यूट्यूब स्टार्स - आशीष चंचलानी द लॉकडाउन रैप

बॉलीवुड सेलेब्स के बाद अब यूट्यूब स्टार्स नया 'द लॉकडाउन रैप' लेकर आ रहे हैं जिसके जरिए कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में लोगों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की जाएगी. रैप सॉन्ग में आशीष चंचलानी, भुवन बाम और प्राजकता कोली जैसे सेलेब्स शामिल है.

ETVbharat
'द लॉकडाउन रैप' में नजर आए भुवन बाम-आशीष चंचलानी जैसे यूट्यूब स्टार्स

By

Published : Apr 11, 2020, 5:15 PM IST

मुंबईः भुवन बाम, प्राजकता कोली और आशीष चंचलानी उन इंडियन यूट्यूब सितारों में से हैं जो नए ट्रैक 'द लॉकडाउन रैप' में नजर आए हैं. मजेदार रैप सॉन्ग के जरिए कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों का मनोबल ऊंचा रखने की कोशिश की जा रही है.

रैप सॉन्ग को एसएसडी (शुभम) ने गया है और यह जोया अख्तर की 2019 में आई हिट फिल्म 'गली बॉय' के गाने 'असली हिप हॉप' से प्रेरित है.

भुवन बाम ने कहा, 'मोलोडी गाना पहले ही हिट है लेकिन इसके लिरिक्स नए हैं. मैं इस वीडिया का हिस्सा बनकर खुश हूं जो कि समाज में जागरुकता फैलाने के लिए हमारा छोटा सा योगदान है. मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जो अपनी जिंदगी हमारे देश के लिए जोखिम में डाल रहे हैं. मैं लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील करता हूं.'

इंटरनेट सेनसेशन बी यू निक, मुंबईकर निखिली, हर्ष बेनीवाल, तन्मय भट्ट, बीर बाइसेप्स, टेक्नीकल गुरूजी, अनमोल सचर, कुणाल छबाड़िया और आकाश डोपेजा समेत अन्य सेलेब्स भी वीडियो में नजर आएंगे, इन सभी ने अपना पार्ट घरों में रहते हुए ही खुद शूट किया है.

आशीष चंचलानी के मुताबिक, 'यह लोगों तक पहुंचने का सबसे अच्छा रास्ता है और उन्हें समझा सकते हैं कि ऐसी स्थिति में घरों में रहना कितना जरूरी है.'

पढ़ें- रकुल प्रीत ने दीवार पर उल्टा लटककर पहनी टी-शर्ट, कहा-आप भी ट्राई करो

'द लॉकडाउन रैप' को यूट्यूबर्स कुणाल छबाड़िया और अनमोल सच्चर ने लिखा है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details