नई दिल्ली:दिल्ली की केजरीवाल सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर संगीतमय नाटक आयोजित कर रही है. वहीं ईटीवी भारत ने बाबा साहब के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का किरदार निभा रहे फिल्म अभिनेता रोहित रॉय और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कालकाजी से विधायक आतिशी से बात की. जहां पर फिल्म अभिनेता रोहित रॉय ने कहा कि बाबा साहब का किरदार उनके करियर में सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रोल है.
रोहित रॉय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि शायद ही अब तक के करियर में इस तरह का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाया है. उन्होंने कहा कि एक्शन से लेकर कॉमेडी फिल्म और टेलीविजन पर स्वाभिमान आदि में कई रोल किए हैं, लेकिन बाबा साहब का किरदार निभाना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा है. साथ ही कहा कि एक्टर को अगर चुनौती ना मिले तो काम करने का मजा ही नहीं आता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस नाटक के जरिए लोगों को बाबा साहब के जीवन के बारे में बताने की कोशिश की जाएगी.
वहीं, बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने आधुनिक भारत को निर्माण करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन काफी प्रेरणादाई और संघर्षों भरा रहा है. ऐसे में बाबा साहेब की जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक के जरिए पूरी कोशिश की है कि उनके जीवन के बारे में अधिक से अधिक लोगों को पता चल सके.