मुंबईः 'बिगबॉस 13' के कंटेस्टेंट आसिम रियाज का बॉलीवुड स्टार वरुण धवन से 2014 की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' का फाइट सीक्वेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फिल्म की क्लिप में, आसिम लड़कों के एक ग्रुप के साथ हैं जो वरुण से लड़ते हैं.
एक्शन सीक्वेंस में, आसिम वरुण की तरफ गुस्से में हॉकी स्टिक के साथ दौड़ते हुए जाते हैं और 'बदलापुर' स्टार उन्हें स्टाइल से एक ही बार मारते हैं और आसिम जमीन पर धड़ाम से गिर जाते हैं.
जम्मू में पैदा हुए मॉडल ने फिल्म में छोटा सा किरदार निभाया था. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है और इस पर फैंस और यूजर्स के बहुत सारे रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं.
हाल ही में आसिम 'बिगबॉस' के घर में विजेता बनने वाले नामों में शामिल हुए हैं. वह 'बिगबॉस 13' की ट्रॉफी के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, आरती सिंह और पारस छाबड़ा के साथ कंपीटिशन कर रहे हैं.