दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बिगबॉस 13' : आसिम-वरुण की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल - asim varun main tera hero fight sequence viral

'बिगबॉस 13' में फेम पाने वाले मॉडल व अभिनेता आसिम रियाज का फिल्म 'मैं तेरा हीरो' से वरुण धवन के साथ फाइटिंग सीक्वेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्म में आसिम लड़कों के गैंग के साथ वरुण को पीटने के लिए पहुंचते हैं.

ETVbharat
'बिगबॉस 13' : आसिम-वरुण की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Feb 14, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:11 AM IST

मुंबईः 'बिगबॉस 13' के कंटेस्टेंट आसिम रियाज का बॉलीवुड स्टार वरुण धवन से 2014 की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' का फाइट सीक्वेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फिल्म की क्लिप में, आसिम लड़कों के एक ग्रुप के साथ हैं जो वरुण से लड़ते हैं.

एक्शन सीक्वेंस में, आसिम वरुण की तरफ गुस्से में हॉकी स्टिक के साथ दौड़ते हुए जाते हैं और 'बदलापुर' स्टार उन्हें स्टाइल से एक ही बार मारते हैं और आसिम जमीन पर धड़ाम से गिर जाते हैं.

जम्मू में पैदा हुए मॉडल ने फिल्म में छोटा सा किरदार निभाया था. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है और इस पर फैंस और यूजर्स के बहुत सारे रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं.

हाल ही में आसिम 'बिगबॉस' के घर में विजेता बनने वाले नामों में शामिल हुए हैं. वह 'बिगबॉस 13' की ट्रॉफी के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, आरती सिंह और पारस छाबड़ा के साथ कंपीटिशन कर रहे हैं.

पढ़ें- बिग बॉस 13 : शिल्पा ने सलमान को दी शादी की सलाह, भाईजान लगे रोने

फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में वरुण के अलावा इलियाना डी'क्रूज़ और नरगिस फाखरी अहम किरदारों में थीं. फिल्म को वरुण के पिता वेटरन फिल्म निर्माता डेविड धवन ने निर्देशित किया था.

वरुण के अन्य प्रोजेक्टस की बात करें तो वह हाल ही में डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए थे. फिल्म में अभिनेता के साथ प्रभु देवा, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी अहम किरदारों में थे. अब वरुण अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बन रही आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कुली नं.1' के रीमेक में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे.

फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details