मुंबई: कॉमेडियन और होस्ट बलराज एक स्पेशल ट्रैक 'शुकर कर' गीत पर काम कर रहे हैं, जो जून में रिलीज होने के लिए तैयार है.
इस गीत को सुयश राय, दीप्ति तुली और ओए कुणाल ने गाया है. गाने के वीडियों में प्रिंस नरूला, भारती सिंह, किश्वर मर्चेंट, युविका चौधरी और हर्ष लिम्बाचिया जैसी टीवी सितारों को फीचर किया गया है.
इस ट्रैक के लिरिक्स मणि सिंह घुरियाल ने लिखे हैं और कंपोज ओये कुनाल ने किया है.
बलराज ने कहा, 'एक निमार्ता के रूप में यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को पसंद आएगा. यह ट्रैक आज के समय पर बनाया गया है. सुयश ने गीत को खूबसूरती से गाया है और मैं अपने सभी सहयोगियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया.'
पढ़ें- उर्वशी रौतेला ने सभी से की पीएम मोदी के लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील
यह गीत जून के पहले सप्ताह में यूट्यूब पर रिलीज में होगा.
(इनपुट्स- आईएएनएस)