मुंबई : इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. क्योंकि ज़ी5 और ऑल्ट बालाजी ने अपनी बहुप्रतीक्षित प्रेम कहानी 'बारिश' के दूसरे सीजन का पोस्टर रिलीज़ कर दिया है. इस सीजन में शरमन जोशी और आशा नेगी मुख्य किरदारों में हैं.
पोस्टर में शरमन और आशा एक छतरी के नीचे मुंबई के मानसून का आनंद लेते हुए नज़र आ रहे हैं. इसमें अनुज (शरमन जोशी) और गौरवी (आशा नेगी) के जीवन की एक झलक देखने मिल रही है जहां दोनों ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया हैं.