दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बिग बॉस 13' के फिक्स होने की खबरों पर आसिम रियाज ने दिया यह जवाब - बिगबॉस 13 फिक्स्ड

सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 13' के विनर बने हैं और उसके बाद कलर्स टीवी कर्माचारी ने इल्जाम लगाया कि शो सिद्धार्थ शुक्ला के पक्ष में फिक्स था, और इसने सोशल मीडिया पर एक नया बज बना दिया. आखिरकार, शो के फाइनलिस्ट रहे आसिम रियाज ने इस सारी बातों का जवाब दिया.

ETVbharat
'बिगबॉस 13' था फिक्स? आसिम रियाज ने दिया यह जवाब

By

Published : Feb 17, 2020, 9:25 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:23 PM IST

मुंबईः 'बिग बॉस 13' के रनर-अप रहे आसमि रियाज ने उन सभी अफवाहों को गलत बताया है जिसमें कहा जा रहा है कि 'बिगबॉस 13' इस सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के पक्ष में फिक्स था.

शो के फिक्स होने की वकालत करने वालों में प्रियंका चोपड़ा की कजन मीरा चोपड़ा का नाम भी प्रमुख है. यह अफवाह मुख्य रूप से तब सोशल मीडिया पर छाने लगी जब शो को पेश करने वाले कलर्स चैनल की कर्मचारी जिनका नाम फेरिहा है, उन्होंने ट्विटर पर यह दावा कि चैनल द्वारा रिजल्ट में धांधली के विरोध में वह चैनल छोड़ देंगी.

फेरिहा ने ट्वीट में लिखा, 'मैंने @colorstv की जॉब छोड़ने का फैसला कर लिया है. मैंने क्रिएटिव डिपार्टमेंट में काम करते हुए बहुत अच्छा वक्त बिताया है लेकिन मैं एक फिक्स्ड शो का हिस्सा बनकर खुद को नहीं गिरा सकती. चैनल ने कम वोट्स के बावजूद सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता बनाने पर तुला है. सॉरी, मैं इसका हिस्सा नहीं हो सकती.'

हालांकि, आसिम, जो सिद्धार्थ से हारे और इस सीजन के रनर-अप बने उन्होंने इन सभी बातों को गलत बताया.

आसिम ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'कुछ भी ऐसा नहीं है. फिक्स्ड कुछ भी नहीं होता... ऑडियंस के प्यार की वजह से मैं यहां तक पहुंचा और वो (सिद्धार्थ) भी जीता है. तो, फिक्स्ड कुछ नहीं है, सब रियल है. जो है सामने है तो ऐसा कुछ भी नहीं था.'

पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला के सिर सजा बिग बॉस 13 का ताज, ट्रॉफी के साथ जीते 50 लाख रुपए

आसिम का यह जवाब तब आया जब दर्शकों के एक समूह, जिनमें मीरा चोपड़ा भी शामिल थीं, वे लगातार शो के फिक्स होने के दावे पर जोर दे रहे थे.

मीरा ने ट्वीट में लिखा, 'मैंने #बिगबॉस देखना बंद कर दिया है क्योंकि #सिद्धार्थ शुक्ला को हीरो बनाने के लिए निर्माताओं ने पक्षपात किया, जबकि वह साफतौर से विलन है. देखने का क्या फायदा जब हमें पता हो कि यह फिक्स है. वे #सिद्धार्थ को विजेता बना सकते हैं, लेकिन #आसिम और #रश्मि देसाई शो के असली विनर्स हैं.'

फेरिहा के ट्वीट के जवाब में मीरा ने कहा, 'हम अंदर के सोर्सेस से यह काफी समय से जानते थे... लेकिन तुम इस पर बात कर रही हो इसलिए तुम पर गर्व है. जो लोग काफी समय से अंदर हैं यह उनके साथ पक्षपात है.'

सिद्धार्थ शुक्ला 'बिगबॉस 13' के विजेता बने, इसी के साथ वह सीजन की ट्रॉफी और 50 लाख रूपये का इनाम अपने घर ले गए, हालांकि गंदी लड़ाइयां और कई कंट्रोवर्सी ने शो के दर्शकों की संख्या काफी कम रही.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details