दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना के लिए लिखी रोमांटिक पंजाबी कविता - आसिम और हिमांशी म्यूजिक वीडियो

आसिम रियाज ने बिग बॉस 13 की अपनी साथी और लेडी लव हिमांशी खुराना के लिए एक रोमांटिक पंजाबी कविता लिखी. आसिम ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह हिमांशी के साथ नजर आ रहे हैं.

Asim Riaz romantic Punjabi poem Himanshi Khurana
Asim Riaz romantic Punjabi poem Himanshi Khurana

By

Published : Apr 5, 2020, 10:30 AM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 13' के घर में अपने प्यार के लिए सुर्खिंयां बटोर चुके मॉडल आसिम रियाज और पंजाबी गायिका-अभिनेत्री हिमांशी खुराना का प्यार भरा रिश्ता घर से बाहर आकर भी कायम है. बीते दिनों दोनों एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे तो अब वहीं आसिम ने हिमांशी के लिए एक रोमांटिक पोस्ट साझा किया है.

आसिम ने इंस्टाग्राम पर अपनी और हिमांशी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने एक रोमांटिक पंजाबी कविता भी लिखी है.

आसिम ने पंजाबी में लिखा है जिसका हिंदी में मतलब है, "हमने बातों ही बातों में अपनी प्रेम कहानी शुरू की. मैंने तुम्हें देखा, तुमने मुझे देखा .. मैं तुम्हें अपनी पुरानी कहानी कैसे सुनाऊं .. मुझे दर्द महसूस होता है और आंसू तुम्हारी आंखों से छलक आते हैं."

'बिगबॉस 13' के लव बर्डस हाल ही में नेहा कक्कड़ के वीडियो म्यूजिक 'कल्ला सोना नहीं' में नजर आए थे. इस ट्रैक को रजत नागपाल ने कंपोज किया है.

आसिम को इससे पहले अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के अपोजिट म्यूजिक वीडियो 'मेरे अंगने में' के रीक्रिएटेड वर्जन में भी देखा गया था.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details