मुंबई: 'बिग बॉस 13' के घर में अपने प्यार के लिए सुर्खिंयां बटोर चुके मॉडल आसिम रियाज और पंजाबी गायिका-अभिनेत्री हिमांशी खुराना का प्यार भरा रिश्ता घर से बाहर आकर भी कायम है. बीते दिनों दोनों एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे तो अब वहीं आसिम ने हिमांशी के लिए एक रोमांटिक पोस्ट साझा किया है.
आसिम ने इंस्टाग्राम पर अपनी और हिमांशी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने एक रोमांटिक पंजाबी कविता भी लिखी है.
आसिम ने पंजाबी में लिखा है जिसका हिंदी में मतलब है, "हमने बातों ही बातों में अपनी प्रेम कहानी शुरू की. मैंने तुम्हें देखा, तुमने मुझे देखा .. मैं तुम्हें अपनी पुरानी कहानी कैसे सुनाऊं .. मुझे दर्द महसूस होता है और आंसू तुम्हारी आंखों से छलक आते हैं."