मुंबई: मॉडल और रिएलिटी टीवी स्टार आसिम रियाज ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किए गए एक वीडियो के माध्यम से खुद पर हुए एक हमले की जानकारी दी.
रात को साईकिल चलाते वक्त कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उन पर यह हमला किया गया. 'बिग बॉस 13' के प्रतिभागी आसिम ने वीडियो में दिखाया कि उनके घुटने, पीठ, बाहें और जांघ में चोटें आई हैं. उनका खून बह रहा था.
घटना बुधवार की रात को हुई लेकिन किस जगह पर यह अभी भी स्पष्ट नहीं है.
आसिम ने वीडियो में अपनी चोटों को दिखाते हुए कहा, "मैं साइकिल चला रहा था तभी बाइक पर सवार कुछ लोगों ने मुझ पर पीछे से वार किया. सब कुछ ठीक है. मैं अभी भी हार नहीं मानूंगा."