मुंबईः निर्देशिका अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा कि शॉर्ट फिल्म 'घर की मुर्गी' औरत के निस्वार्थ भाव का जश्न मनाती है और बताती है कि कैसे अपने परिवार के लिए एक औरत अपनी जिंदगी को भूल जाती है. फिल्म में साक्षी तंवर अहम रोल निभा रही हैं.
फिल्म को अश्विनी के पति और मशहूर फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने लिखा है.
अश्विनी ने फिल्म के बारे में कहा, 'घर की मुर्गी एक भावुक कहानी है जो मेरे दिल के बेहद करीब है. पुरानी दिल्ली के आर्टिस्टिक माहौल में ढली है. फिल्म एक भारतीय महिला के बारे में है जो कि समाज की सच्चाई और भावनाओं से घिरी है. मैं एक ऐसी कहानी बताना चाहती हूं जो कि लोगों में भावुकता पैदा करे और हर किसी के अंदर बदलाव लाए.'
पढ़ें- 'सूर्यवंशी' ट्रेलर लॉन्च : देरी से पहुंचने पर अजय-अक्की के साथ दीपिका ने भी ली रणवीर की क्लास