मुंबईः अरुण गोविल की अपने पोतों संग टेलीविजन पर 'रामायण' देखने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तस्वीर में, वेटरन अभिनेता, जिन्होंने 80 के दशक के सबसे प्रसिद्ध धारावाहिक में श्रीराम का किरदार निभाया था, वह घर पर एक बार फिर अपना शो देख रहे हैं.
जहां 'रामायण' समेत उस जमाने के कई पॉपुलर सीरियल दूरदर्शन दोबारा प्रसारित कर रहा है जिनमें 'महाभारत', 'ब्योमकेश बख्शी' और 'सर्कस' शामिल है, तो दर्शक भी अपने डीडी वाले दिनों की यादों को ताजा करने में जुटे हैं, जब सिर्फ दूरदर्शन चैनल उपलब्ध था और ये शो लोगों को मनोरंजन परोसते थे.
80 के दशक के टेली-एपिक को दोबारा देखने की अहमियत बताते हुए अरुण गोविल ने हाल ही में आईएएनएस से कहा था, 'नयी पीढ़ी को इसे देखने का एक मौका मिलेगा. उन्हें रामायण से मूल्य, शिक्षाएं और नैतिकता सीखने को मिलेंगी. अगर वे अपने परिवारों के साथ देखेंगे तो बाचतीत भी कर सकते हैं.'