दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनु मलिक ने छोड़ी 'इंडियन आइडल 11' के जज की कुर्सी! - अनु मलिक इंडिनयन आइडल सेक्सुअल हैरेसमेंट चार्जेस

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने फेमस सिंगिंग रियलिटी टीवी शो 'इंडियन आइडल' के 11वें सीजन के जज की कुर्सी को छोड़ दिया है. कंपोजर ने ऐसा हाल ही में लगे 'सेक्सुअल हैरेसमेंट चार्जेस' का मामला तूल पकड़ने के बाद किया है.

Anu Malik steps down as judge from Indian Idol

By

Published : Nov 21, 2019, 7:57 PM IST

मुंबईः म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने चल रहे रियलिटी टीवी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल' के जज की कुर्सी से हकदार नहीं रहे हैं, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सोना मोहापात्रा द्वारा कंपोजर पर लगाए गए सेक्सुअल हैरेसमेंट के चार्जेस वाला मसला बढ़ता चला गया है.

गुरूवार को, टीवी चैनल के एक सोर्स ने आइएएनएस से कंफर्म किया कि मलिक इंडियन आइडल के जज की कुर्सी छोड़ रहें हैं.

इस सब की शुरुआत 2018 में हुई थी जब मोहापात्रा ने पहली बार मीटू के तहत अनु मलिक का नाम पब्लिक में लिया, उन पर कथित तौर पर सेक्सुअल मिस्कंडक्ट करने का आरोप लगा और इस वजह से उन्हें सीजन 10 की जज की कुर्सी से भी दूर रहना पड़ा था. सोना के अलावा नेहा भसीन और श्वेता पंडित जैसे सिंगर्स ने भी मोहापात्रा की आवाज में अपनी आवाज मिलाते हुए मलिक के खिलाफ कथित तौर पर हैरेस्मेंट के आरोप लगाए.

पढ़ें- #मीटूः नेहा भसीन ने अनु मलिक पर लगाए संगीन इल्जाम

हालांकि टीवी चैनल ने कंपोजर को इस साल सीजन 11 में दोबारा जज की कुर्सी ऑफर किया, जिसके बाद से ही सिंगर ने कंपोजर और चैनल के खिलाफ कैपेंन सा चालू कर दिया था.बीते पिछले कुछ दिनों में, सिंगर को सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा सपोर्ट हासिल हुआ है, और कंपोजर को शो के जज की कुर्सी से हटाने की मांग करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होती गई है.
कुछ दिन पहले अनु मलिक ने सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ लगे कथित सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों को भी गलत बताते हुए खारिज किया था. और कहा कि यह उनपर खामखा मढ़ा गया है. कंपोजर ने कहा कि वह दर्द और अंधेरे में थे और उन्होंने जस्टिस की डिमांड की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details