दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'रागिनी एमएमएस' की टीम में शामिल होने पर उत्साहित हैं अंतरा बनर्जी - Ragini MMS Zee5

जी5 और ऑल्ट बालाजी का वेब शो 'रागिनी एमएमएस' फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त है. अभिनेत्री अंतरा बनर्जी 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स सीजन 2' की टीम में शामिल होने से बेहद रोमांचित हैं.

रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स सीजन 2 अंतरा बनर्जी, अंतरा बनर्जी रागिनी एमएमएस 2, सनी लियोन रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स, जी5 रागिनी एमएमएस 2, ऑल्ट बालाजी रागिनी एमएमएस 2, Antara Banerjee Ragini MMS, Ragini MMS Zee5, Ragini MMS Returns Season 2 ALTBalaji
Antara Banerjee Ragini MMS

By

Published : Dec 3, 2019, 10:17 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री अंतरा बनर्जी 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स सीजन 2' की टीम में शामिल होने से बेहद रोमांचित हैं. उनका कहना है कि इस वेब शो के साथ वह दर्शकों को अपनी विविधता दिखाने के लिए काफी उत्सुक हैं.

'कसौटी जिंदगी की' और 'बढ़ो बहू' जैसे कार्यक्रमों में काम कर चुकीं अंतरा ने इस बारे में कहा, "बालाजी के साथ मेरा एक खास रिश्ता है, तो जब वे 'रागिनी एमएमएस रिटर्नस सीजन 2' का प्रस्ताव लेकर मेरे पास आए और पूछा कि क्या मैं इस तरह के एक बेहतरीन और सशक्त किरदार को निभाना चाहूंगी, तो मैंने इस बारे में दोबारा नहीं सोचा.

अंतरा ने आगे कहा, ''दर्शकों को मेरा यह किरदार कितना पसंद आएगा, इसे देखने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं. यह पर्दे पर मेरे निभाए गए पहले के किरदारों से बिल्कुल अलग है."

बता दें कि जी5 और ऑल्ट बालाजी का यह वेब शो 'रागिनी एमएमएस' फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त है और इसकी वापसी एक हॉरर स्टोरी के रूप में ही होने जा रही है.

अंतरा ने कहा, "कहानी में कई तरह के रोचक मोड़ हैं जो दर्शकों को पर्दे से जोड़े रखेगी."गौरतलब है कि शो में आरती खेत्रपाल, ऋषिका नाग, आध्या गुप्ता, विक्रम सिंह राठौड़, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद जैसे कलाकार हैं.इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details