'रागिनी एमएमएस' की टीम में शामिल होने पर उत्साहित हैं अंतरा बनर्जी - Ragini MMS Zee5
जी5 और ऑल्ट बालाजी का वेब शो 'रागिनी एमएमएस' फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त है. अभिनेत्री अंतरा बनर्जी 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2' की टीम में शामिल होने से बेहद रोमांचित हैं.
मुंबई: अभिनेत्री अंतरा बनर्जी 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2' की टीम में शामिल होने से बेहद रोमांचित हैं. उनका कहना है कि इस वेब शो के साथ वह दर्शकों को अपनी विविधता दिखाने के लिए काफी उत्सुक हैं.
'कसौटी जिंदगी की' और 'बढ़ो बहू' जैसे कार्यक्रमों में काम कर चुकीं अंतरा ने इस बारे में कहा, "बालाजी के साथ मेरा एक खास रिश्ता है, तो जब वे 'रागिनी एमएमएस रिटर्नस सीजन 2' का प्रस्ताव लेकर मेरे पास आए और पूछा कि क्या मैं इस तरह के एक बेहतरीन और सशक्त किरदार को निभाना चाहूंगी, तो मैंने इस बारे में दोबारा नहीं सोचा.
अंतरा ने आगे कहा, ''दर्शकों को मेरा यह किरदार कितना पसंद आएगा, इसे देखने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं. यह पर्दे पर मेरे निभाए गए पहले के किरदारों से बिल्कुल अलग है."
बता दें कि जी5 और ऑल्ट बालाजी का यह वेब शो 'रागिनी एमएमएस' फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त है और इसकी वापसी एक हॉरर स्टोरी के रूप में ही होने जा रही है.