दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अंकिता लोखंडे ने दी सुशांत सिंह राजपूत को विशेष श्रद्धांजलि - special tribute to sushant

बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने शनिवार को मुंबई में ज़ी रिश्ते अवार्ड्स 2020 में अपने 'पवित्र रिश्ता' के सह-कलाकार सुशांत सिंह राजपूत को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की. अंकिता ने रेड कार्पेट के दौरान कहा कि यह प्रदर्शन सुशांत के प्रशंसकों के लिए है.

Ankita pays special tribute to Sushant
अंकिता लोखंडे ने दी सुशांत को श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 6, 2020, 3:13 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की यादों को ताजा किया. शनिवार रात ज़ी रिश्ते अवार्ड्स 2020 में अंकिता ने सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि दी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने एक विशेष डांस परफॉर्मेंस के जरिए दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी. अंकिता ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस की प्रैक्टिस करती हुईं दिखाई दे रही हैं. वीडियो में अंकिता लोखंडे मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के गाने 'तारों के शहर' पर डांस की प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा कि इस समय काफी अलग और मुश्किल है परफॉर्म करना. मेरी तरफ से आपके लिए यह काफी दर्दनाक है.

अंकिता पर लगा था आरोप

हाल ही में दिवंगत अभिनेता के कई प्रशंसकों ने अंकिता पर आरोप लगाया था कि वह अपने जीवन में आगे बढ़ गई हैं और उनकी सुशांत के न्याय में कोई दिलचस्पी नहीं है. अंकिता ने हाल ही में इस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की थीं, जिसमें वह काफी खुश दिखाई दे रही थीं. पोस्ट को देख दिवंगत अभिनेता के फैंस ने अंकिता को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा कि भूल गए हो आप सुशांत सर को. वहीं, एक अन्य ने लिखा कि आप सुशांत सर को याद नहीं करते हो.

पढ़ें:सुशांत के सम्मान में जन्मदिन नहीं मनाएंगे शेखर सुमन

एक यूजर ने अंकिता को चिढ़ाते हुए लिखा कि तुम रोज फोटो अपलोड करो, हम रोज तुमको सुशांत की याद दिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details