दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मनीष पॉल ने लॉकडाउन पर बनाई शॉर्ट फिल्म, बिग बी ने भी की तारीफ

टीवी के पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल ने 'वॉट इफ' नाम से लॉकडाउन पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. जिसे देख अमिताभ बच्चन ने भी इसकी तारीफ की.

Maniesh Paul's short film What If
Maniesh Paul's short film What If

By

Published : May 19, 2020, 6:48 PM IST

मुंबई : मनीष पॉल टीवी के जाने माने होस्ट हैं. वह सभी का मनोरंजन करने में सबसे आगे रहते हैं. फिलहाल मनीष ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है जिसका नाम है 'वॉट इफ'. यह फिल्म लॉकडाउन पर आधारित है. इस फिल्म को देख महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बिग बी ने मनीष पॉल की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर इस शॉर्ट फिल्म को शेयर किया है.

अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- मनीष पॉल ने वर्तमान की परिस्थितियों पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. हर ड्रॉप मायने रखता है. हर प्रयास मायने रखता है.

इस शॉर्ट फिल्म को कार्तिक सिंह और मनीष पॉल ने बनाया है. 7 मिनट 27 सेकंड की इस शॉर्ट फिल्म में मनीष पॉल ने लोगों को घर पर सुरक्षित रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का संदेश दिया है.

फिल्म में लॉकडाउन के पांचवे दिन से लेकर 250 दिन तक को प्रस्तुत किया गया है. फिल्म के आखिर में मनीष सभी को घर पर सेफ रहने की सलाह देते नजर आते हैं.

अमिताभ के अलावा करण जौहर और रितेश देशमुख ने भी मनीष की फिल्म की तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details