मुंबई : अमिताभ बच्चन ने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के मौजूदा सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है. दिग्गज अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर प्रशंसकों को सूचित किया कि उन्होंने केबीसी सीजन 12 की शूटिंग पूरी कर ली है.
बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'मैं थक गया हूं . मेरा माफीनामा . केबीसी के अंतिम दिन की शूटिंग का बहुत लंबा दिन .. लेकिन यह याद रखिए . काम काम है और पूरी ईमानदारी के साथ इसे करना चाहिए'.
उन्होंने आगे लिखा, ' प्यार, देखभाल, स्नेह और प्रशंसा. पूरी टीम के इस भाव के लिए अत्यधिक आभार. आगे बढ़ने का समय है. भावुक पल. लेकिन कल एक और दूसरा दिन है.'