दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

केबीसी के रजिस्ट्रेशन का सिलसिला अपने आखिरी सवाल के साथ खत्म, इस एक्ट्रेस से जुड़ा है सवाल - अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के सबसे बड़े क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12 वें सीजन का रजिस्ट्रेशन अपने 14वें यानि आखिरी सवाल के साथ खत्म हो चुका है. यह आखिरी सवाल बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा हुआ है.

Amitabh bachchan asked kbc registration last question
केबीसी के रजिस्ट्रेशन का सिलसिला अपने आखिरी सवाल के साथ खत्म, इस एक्ट्रेस से जुड़ा है सवाल

By

Published : May 24, 2020, 2:23 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण जहां पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ठप पड़ी हुई है. ऐसे में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' चल रहा है.

इस शो के 12 वें सीजन के रजिस्ट्रेशन का सिलसिला भी शुरू है. जो अब अपने 14वें और आखिरी सवाल के साथ खत्म भी हो चुका है.

हाल ही में बिग बी ने केबीसी रजिस्ट्रेशन का आखिरी सवाल पूछा है. जो कि बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस से जुड़ा हुआ है.

'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन जल्द शुरू होने वाला है. सोनी टीवी पर आने वाले इस शो के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 9 मई से शुरू हुई थी. जिसके बाद से रोज एकसवाल पूछा जाता था. वहीं अब केबीसी का रजिस्ट्रेशन अपने 14वें सवाल के साथ खत्म हो चुका है. हाल ही में अमिताभ ने इस सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी सवाल पूछा है

यह सवाल कुछ इस तरह है- 'एक गाने के मुताबिक इनमें से कौन हीरोइन देसी गर्ल हैं जो उसी गाने में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ नजर आई हैं?'.... इस सवाल का जवाब तो बेहद आसान है और इसके ऑप्शन्स हैं- A)कटरीना कैफ B)अनुष्का शर्मा C)करीना कपूर D)प्रियंका चोपड़ा.... देसी गर्ल के बारे में कौन नहीं जानता, इसके साथ ही जब गाने का भी जिक्र कर दिया गया तो यह और भी आसान हो गया है. इस सवाल का सही जवाब है D)प्रियंका चोपड़ा.

वहीं इस सवाल के साथ ही केबीसी रजिस्ट्रेशन का सिलसिला खत्म हो चुका है.

बता दें कि अभी तक केबीसी 12 से जुड़े एनाउंसमेंट से लेकर रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल तक के लिए अभिताभ बच्चन ने सारी शूटिंग अपने घर पर ही रहकर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details