दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में टीवी पर वापस आए हैं लेकर 'हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल' - अकबर बीलबल धारावाहिक रीटेलीकास्ट

फेमस 'रामायण' और 'महाभारत' धारावाहिकों की वापसी के बाद कॉमेडी सीरियल 'हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल' भी टीवी पर आपको हंसाने वापस आ रहा है. इसके सितारों ने शो में काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया.

ETVbharat
लॉकडाउन में टीवी पर वापस आए हैं लेकर 'हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल'

By

Published : Apr 13, 2020, 8:44 PM IST

मुंबई: साल 2014 से 2016 तक प्रसारित हुआ टीवी शो 'हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल' छोटे पर्दे पर लौट आया है.

इसके कलाकारों विशाल कोटियन, डेलनाज ईरानी और किश्वर मर्चेट ने शो की शूटिंग से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं. लोकप्रिय कॉमेडी शो अकबर और बीरबल की कहानियों से प्रेरित है.

शो में बीरबल की भूमिका निभाने वाले विशाल ने कहा, 'शो में मेरा काम करने का अनुभव शानदार रहा था क्योंकि मैं सेट पर करीबी दोस्तों से घिरा रहता था. कभी-कभी बस जादू हो जाता है और शो के साथ बिल्कुल यही हुआ. किसी को उस समय अंदाजा नहीं था कि '...अकबर बीरबल' इतना ज्यादा हिट होगा.'

शो में महारानी जोधा के रूप में नजर आईं डेलनाज ने कहा, 'शो के साथ कुछ हसीन यादें जुड़ी हुई हैं. जैसा कि हम सेट पर ज्यादा समय गुजारते थे तो हममें से हर एक ने अपनी पसंद और जरूरत के मुताबिक अपने कमरों को सजा रखा था. उदाहरण के लिए मेरे कमरे में प्रेयर कॉर्नर, ऑफिस कॉर्नर और मिर्ची लाइट्स थीं और मैं हर रोज दिया जलाती थी.'

शो में खूबसूरत नर्तकी उर्वशी का किरदार निभाने वालीं किश्वर ने कहा कि यह शो उनके दिल के बहुत करीब रहा है और हमेशा रहेगा.

पढ़ें- 'बालिका वधु' फिर से टीवी पर हुआ शुरू, अविका गौर ने जाहिर की खुशी

इसके अलावा महाभारत, रामायण और पॉपुलर धारावाहिक बालिका वधु की भी टीवी पर वापसी हुई है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details