दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'खतरों के खिलाड़ी 11' में दिव्यांका की जीत के लिए उनके समर्थन में खड़ी आकांक्षा पुरी - खतरों के खिलाड़ी 11

टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी को एडवेंचर रिएलिटी टेलीविजन शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' में जीत मिले, इसके लिए अभिनेत्री आकांक्षा पुरी उनका समर्थन कर रही हैं.

आकांक्षा पुरी
आकांक्षा पुरी

By

Published : May 29, 2021, 2:33 PM IST

मुंबई :टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी को एडवेंचर रिएलिटी टेलीविजन शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' में जीत मिले, इसके लिए अभिनेत्री आकांक्षा पुरी उनका समर्थन कर रही हैं.

आकांक्षा कहती हैं, मेरे जानने वालों में कई लोग इस साल खतरों के खिलाड़ी (केकेके) कर रहे हैं, इसलिए कोई एक नाम लेना मेरे लिए मुश्किल है, लेकिन निश्चित रूप से मैं दिव्यांका त्रिपाठी को सपोर्ट कर रही हूं, क्योंकि हम दोनों ने साथ में लंबा सफर तय किया है. हम दोनों एक ही होमटाउन और एक ही स्कूल से हैं. मुझे पता है कि वह क्या कर सकती है. वह एक मजबूत लड़की है और सभी प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देने के काबिल है. उन्हें केकेके में जीतते हुए देखकर गर्व का अनुभव होगा.

पढ़ें-नंदमुरी कल्याण राम ने अगली फिल्म 'बिम्बिसारा' के फर्स्ट लुक का खुलासा किया

वह आगे कहती हैं, "अगर मुझे चांस मिलता तो मैं जरूर केकेके में शामिल होती। मैंने दिव्यांका से कहा है कि शो से लौटने के बाद वह मुझे कुछ टिप्स और पूरा डिटेल्स दे ताकि इससे मुझे आगे मदद मिले।"

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details