मुंबई: लॉकडाउन के दौरान लोगों का मनोरंजन करने के लिए दूरदर्शन पर 80 और 90 के दशक के सीरियल्स को दोबारा से प्रसारित किया गया. रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत को उस दौर में जो प्यार मिलता था, वहीं प्यार आज भी दर्शकों से उन्हें मिल रहा है.
ऐसे में रामायण के बाद अब जल्द ही दूरदर्शन पर एक और ऐतिहासिक सीरियल शुरू होने वाला है, जिसका नाम है 'श्री कृष्णा'. 'श्री कृष्णा' का निर्देशन भी रामानंद सागर ने किया था. डीडी नेशनल ने ट्वीट कर खुद प्रोग्राम को प्रसारित करने की जानकारी दी है.
दूरदर्शन ने एक ट्वीट कर अपने दर्शकों को जानकारी देते हुए लिखा, 'खुशखबरी... हमारे दर्शकों के लिए !! जल्द आ रहा 'श्री कृष्णा'. हालांकि इस ट्वीट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यह शो कब से टेलीकास्ट होगा और उसका समय क्या होगा.
रामायण और महाभारत के दोबारा प्रसारण के बाद लगातार ये मांग उठ रही थी कि रामानंद सागर द्वारा बनाए गए टीवी सीरियल 'श्री कृष्णा' को दोबारा से शुरू किया जाए.
लॉकडाउन के दौरान शुरू हुए दोनों कार्यक्रमों (रामायण और महाभारत) ने दूरदर्शन को टीआरपी रैकिंग में टॉप पर बैठा दिया है. बार्क की 15वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग के मुताबिक इस हफ्ते भी दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत की बादशाहत कायम हैं. अब लोगों की भारी मांग के बाद चैनल जल्द ही 'श्री कृष्णा' शुरू करने वाला है.
बता दें कि ये शो 1993 में दूरदर्शन के मेट्रो चैनल पर प्रसारित हुआ था और इसके बाद 1996 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था. इसमें श्रीकृष्ण की लीलाएं दिखाई गई थीं. श्रीकृष्ण की युवावस्था का किरदार अभिनेता स्वप्निल जोशी ने निभाया था. बाद में इस रोल को सर्वदमन डी बनर्जी ने निभाया. दोनों श्रीकृष्ण के रोल की वजह से काफी मशहूर हो गए थे.