मुंबई: लॉकडाउन के बाद स्थिति सामान्य होने और शूटिंग दोबारा शुरू होने के बाद अभिनेता आफताब शिवदासानी अपने वेब सीरीज 'प्वॉइजन-2' के लिए तैयार हैं.
इंस्टाग्राम पर, अभिनेता ने साझा किया कि वह कैसे शो के मैकर्स के साथ हैं और सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादी नियमों का पालन कर रहे हैं.
आफताब शिवदासानी ने शुरू की 'प्वॉइजन-2' की शूटिंग उन्हें स्नैपशॉट में मास्क पहने देखा जा सकता है.
आफताब ने इस एक्शन-क्राइम थ्रिलर में शो के दूसरे सीजन में आदित्य सिंह राठौर की भूमिका निभाई है.
पढ़ें- विवेक ओबेरॉय बने निर्माता, मर्डर मिस्ट्री 'इति' के साथ करेंगे वापसी
इस वेब सीरीज का पहला सीजन पिछले साल जारी हुआ था, जिसमें अरबाज खान और तनुज विरवानी मुख्य भूमिका में थे.
(इनपुट्स- आईएएनएस)