मुंबई : बाल अभिनेत्री अदिति जलतारे का कहना है कि उन्होंने शो 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में रानी अहिल्याबाई होल्कर की भूमिका से दयालुता, विनम्रता और कृतज्ञता सीखी है. अदिति ने सोमवार को रानी की 296वीं जयंती के अवसर पर इसका जिक्र किया.
अदिति ने बताया, 'सबसे बड़ी उपलब्धि मेरी यह है कि मैंने देवी अहिल्या से दयालुता, विनम्रता और कृतज्ञता सीखी है. उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया था, उसके लिए वह हमेशा ईश्वर की आभारी रही हैं.
ये भी पढ़ें : सलमान खान की 'दंबग' का एनिमेटिड अवतार, ऑनलाइन मंच पर उपलब्ध