मुंबई :अभिनेत्री राधिका मदान ने अपने प्रशंसकों को बताया कि वह दिल्ली जा रही हैं. अभिनेत्री ने एक विशेष वीडियो में अपने दिल्ली जाने की जानकारी दी.
राधिका मदान पहुंची दिल्ली, एयरपोर्ट पर किया मूनवॉक - actress Radhika Madan
अभिनेत्री राधिका मदान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह दिल्ली जाने से पहले एयरपोर्ट पर मूनवॉक करती दिखाई दीं.
![राधिका मदान पहुंची दिल्ली, एयरपोर्ट पर किया मूनवॉक राधिका मदान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11394531-thumbnail-3x2-radhika.jpg)
राधिका मदान
वीडियो में राधिका अपना सामान लेकर हवाईअड्डे पर दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अचानक रुक जाती हैं और मूनवॉक (एक प्रकार का नृत्य) के अंदाज में नजर आ जाती हैं, जिससे उनके प्रशंसकों में उत्सुकता बढ़ जाती है.
अंग्रेजी मीडियम की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट को कैप्शन दिया, 'लो चली मैं.' राधिका जल्द ही फिल्म 'शिद्दत' में दिखाई देंगी.
Last Updated : Apr 14, 2021, 7:30 AM IST