लखनऊ: अल्ट बालाजी और जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 29 दिसंबर को एक नई वेब सीरीज 'पौरुषपुर' रिलीज होने जा रही है. इसके प्रमोशन के लिए राजधानी लखनऊ में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और पॉलोमी दास पहुंचीं.
शिल्पा शिंदे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि यह वेब सीरीज सबसे अलग है, क्योंकि इस वेब सीरीज में हर कैरेक्टर एक दूसरे के साथ जुड़ा हुआ है. अमूमन हम अपने घरों पर भी जैसे सास बहू के सीरियल देखते वक्त यह सोचते हैं कि ऐसा कैरेक्टर तो हमारे आसपास ही मौजूद है, ठीक उसी प्रकार यह वेब सीरीज भी है. जिसे देखने के बाद दर्शकों को लगेगा कि यह कैरेक्टर हमारे आसपास ही मौजूद है.
सबसे अलग है 'पौरुषपुर'
शिल्पा शिंदे ने बताया कि 'पौरुषपुर' वेब सीरीज भारत में बनी सभी वेब सीरीज से सबसे अलग है, क्योंकि इसमें लोगों को हिस्टोरिकल टाइम पीरियड के बारे में कहानी देखने को मिलेगी. जिस तरह से फॉरेन ओटीटी प्लेटफॉर्म की गेम ऑफ थ्रोंस और अन्य हिस्टोरिकल वेब सीरीज आई हैं. ठीक उसी तरह यह इंडियन हिस्टोरिकल वेब सीरीज है, जिसे एकता कपूर ने बनाया है.
बोल्ड सीन को सिचुएशनली किया गया शूट
शिल्पा शिंदे ने बताया कि अन्य सभी वेब सीरीज में बोल्ड सीन सिचुएशनली नहीं होते हैं, लेकिन हमारी वेब सीरीज 'पौरुषपुर' में हर एक बोल्ड सीन को सिचुएशन के अनुसार ही फिल्माया गया है. शिल्पा शिंदे ने बताया कि वेब सीरीज में सभी ने बहुत मेहनत की है, चाहे वह डायरेक्टर हो आर्ट डायरेक्टर हो या फिर को-स्टार्स.