दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शिल्पा शिंदे ने वेब सीरीज 'पौरुषपुर' पर ईटीवी भारत से की खास बातचीत - शिल्पा शिंदे वेब सीरीज पौरुषपुर

अल्ट बालाजी और जी5 की नई वेब सीरीज 'पौरुषपुर' 29 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसके प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे राजधानी लखनऊ पहुंचीं. शिल्पा ने लोगों से अपील की है कि वह इस वेब सीरीज को जरूर देखें.

Actor Shilpa Shinde shares experience of working in Paurushpur with Etv Bharat
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने वेब सीरीज पौरुषपुर पर ईटीवी भारत से की खास बातचीत

By

Published : Dec 17, 2020, 7:20 PM IST

लखनऊ: अल्ट बालाजी और जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 29 दिसंबर को एक नई वेब सीरीज 'पौरुषपुर' रिलीज होने जा रही है. इसके प्रमोशन के लिए राजधानी लखनऊ में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और पॉलोमी दास पहुंचीं.

शिल्पा शिंदे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि यह वेब सीरीज सबसे अलग है, क्योंकि इस वेब सीरीज में हर कैरेक्टर एक दूसरे के साथ जुड़ा हुआ है. अमूमन हम अपने घरों पर भी जैसे सास बहू के सीरियल देखते वक्त यह सोचते हैं कि ऐसा कैरेक्टर तो हमारे आसपास ही मौजूद है, ठीक उसी प्रकार यह वेब सीरीज भी है. जिसे देखने के बाद दर्शकों को लगेगा कि यह कैरेक्टर हमारे आसपास ही मौजूद है.

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने वेब सीरीज पौरुषपुर पर ईटीवी भारत से की खास बातचीत

सबसे अलग है 'पौरुषपुर'
शिल्पा शिंदे ने बताया कि 'पौरुषपुर' वेब सीरीज भारत में बनी सभी वेब सीरीज से सबसे अलग है, क्योंकि इसमें लोगों को हिस्टोरिकल टाइम पीरियड के बारे में कहानी देखने को मिलेगी. जिस तरह से फॉरेन ओटीटी प्लेटफॉर्म की गेम ऑफ थ्रोंस और अन्य हिस्टोरिकल वेब सीरीज आई हैं. ठीक उसी तरह यह इंडियन हिस्टोरिकल वेब सीरीज है, जिसे एकता कपूर ने बनाया है.

बोल्ड सीन को सिचुएशनली किया गया शूट
शिल्पा शिंदे ने बताया कि अन्य सभी वेब सीरीज में बोल्ड सीन सिचुएशनली नहीं होते हैं, लेकिन हमारी वेब सीरीज 'पौरुषपुर' में हर एक बोल्ड सीन को सिचुएशन के अनुसार ही फिल्माया गया है. शिल्पा शिंदे ने बताया कि वेब सीरीज में सभी ने बहुत मेहनत की है, चाहे वह डायरेक्टर हो आर्ट डायरेक्टर हो या फिर को-स्टार्स.

शिल्पा ने बताया कि सीरीज में एक जगह राजा को रिझाने के लिए डांस होता है, जिसे पॉलोमी कर रही हैं. इसके लिए पॉलोमी ने 18 घंटे अलग-अलग तरह के सेट पर डांस किया है.

टीवी शो और वेब सीरीज में है अंतर
शिल्पा शिंदे ने बताया कि टीवी शो और वेब सीरीज में जमीन आसमान का अंतर है, क्योंकि टीवी शो रोजाना टेलीकास्ट होता है. इसके लिए आपको लगातार शूटिंग पर आना होता है, चाहे आप बीमार हों या आपका एक्सीडेंट हो गया हो, लेकिन इस सीरीज में ऐसा कुछ भी नहीं है. वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान यदि आप बीमार पड़ जाते हैं या कोई घटना घटित होती है तो यह जरूरी नहीं कि आप उस दिन शूट पर आए हीं.

लखनऊ से है खास रिश्ता
शिल्पा शिंदे ने बताया कि उनको लखनऊ में बहुत अच्छा लगता है. खास तौर पर यहां की डिश टुंडे कबाब और यहां के कपड़े जिसके लिए वह अक्सर लखनऊ आया करती हैं. उन्होंने कहा कि यदि वह लखनऊ शॉपिंग के लिए नहीं आ पाती तो किसी व्यक्ति को भेजकर लखनऊ से कपड़े मंगवा लेती हैं.

पढ़ें : टीवी कपल पूजा गौर और राज सिंह का हुआ ब्रेकअप, 10 साल पुराना रिश्‍ता टूटा

शिल्पा शिंदे ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से यह अपील भी की है कि लोग इस वेब सीरीज को जरूर देखें और उन्हें वेब सीरीज में काफी मजा आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details