नई दिल्ली :दिल्ली की सबसे बड़ी लव-कुश रामलीला में बॉलीवुड अभिनेता निमाई बाली इस बार रावण के किरदार में नजर आएंगे. निमाई बाली पहली बार दिल्ली की लव-कुश रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले वह टीवी पर दो बार रावण का किरदार निभा चुके हैं. इसके साथ ही कई फिल्मों और टीवी सीरियल में भी वह अपना दमदार अभिनय दिखा चुके हैं.
अभिनेता निमाई बाली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि टीवी पर दो बार रावण का किरदार निभाने के बाद रामलीला में लाइव ऑडियंस के सामने यह किरदार करना उनके लिए एक अलग एक्सपीरियंस होगा, जो काफी दिलचस्प है.
इसके साथ ही अक्सर नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले अभिनेता निमाई बाली ने कहा कि उन्हें इसी तरीके के रोल ऑफर होते हैं और यह किरदार करने में उन्हें काफी मजा आता है. शायद दर्शकों को उन्हें इन्हीं रोल्स में देखना पसंद है.
निमाई बाली ने बताया कि उन्हें एक हीरो का किरदार निभाने से एक खलनायक का किरदार निभाने में ज्यादा मजा आता है. टीवी पर भी वह कई सीरियल्स में निगेटिव किरदार निभा चुके हैं.