दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सीरियल 'निमकी मुखिया' पर आई मुसीबत....निर्माता पर लगा कंटेंट चोरी का आरोप! - nimki mukhiya

टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' के निर्माता पर दो उपन्यासों से कंटेंट चोरी का आरोप लगा है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : May 5, 2019, 12:52 PM IST

देहरादून: स्टार भारत चेनल के चर्चित टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' कॉपीराइट एक्ट उल्लंघन के चलते मुश्किलों में फंसता नजर आ रहा है. सीरियल के निर्माता पर दो उपन्यासों से कंटेंट चोरी का आरोप लगा है. देहरादून के वकील व लेखक रूपनारायण सोनकर का कहना है कि सीरियल की कहानी उनके उपन्यास 'डंक' और नाटक 'खल छल नीति' से संबंधित है.

रूपनारायण सोनकर ने देहरादून अपर जिला न्यायाधीश वाणिज्य कोर्ट में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 62 के तहत स्टार भारत टीवी के सीरियल 'निमकी मुखिया' के निर्माता जमा हबीब के खिलाफ सिविल वाद दायर किया है. इस संबंध में अपर न्यायधीश वाणिज्य विद्यांचल सिंह की अदालत में स्टार भारत टीवी चैनल सीईओ जमा हबीब सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

देहरादून के अधिवक्ता व लेखक रूपनारायण सोनकर का कहना है कि उनके द्वारा साल 2007 व 2011 में लिखी गई दो उपन्यास 'डंक' और नाटक 'खलछल नीति' के अंश चोरी करके इस नाटक को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 'डंक' में एक चैप्टर 'प्रधानपति के कारनामे' है. कहानी में इसी के थीम, डायलॉग आदि लेखक के बिना अनुमति के धारावाहिक में प्रयोग किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के टीवी सीरियल प्रोड्यूसर जमा हबीब ने अपने टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' का प्रसारण कॉपीराइट का उल्लंघन करके किया है.

ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 3 पर भी लगाए थे कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप.......

आपको बता दें कि रूपनारायण सोनकर ने इससे पहले भी बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की फिल्म कृष-3 की कहानी को लेकर भी आरोप लगाते हुए कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. सोनकर के मुताबिक उनके द्वारा लिखे गए उपन्यास 'सूअरदान' की कहानी के अंश इस्तेमाल कर कृष 3 फिल्म बनाई थी. इस मामले पर कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है.

सीरियल 'निमकी मुखिया' के निर्माता पर लगा कंटेंट चोरी का आरोप!

ABOUT THE AUTHOR

...view details